छिंदवाड़ा (संकराम वर्मा)
पांढुर्णा …… पांढुर्णा विधानसभा से कांग्रेस के नए चेहरे माननीय श्री निलेश जी का चेहरा सामने आ रहा है क्योंकि क्षेत्र में अच्छी पकड़ एवं शान्तमन एवं के लिऐ जाने जाते है साथ ही इनके स्वर्गीय पिता जी का भी क्षेत्र में आच्छा काम रहा हैं निलेश ऊईक जी जो की बर्तमान में मोहखेड़ जनपद उपाध्यक्ष के पद पर है कहा जाता है कि युवा मोर्चा भी नीलेश जी को ही विधायक सीट का दावेदार मानते है और पूरा असवसं देते है कि यही युवा कांग्रेस की नये चेहरे है
